मोदी जी, कहां है मेडल लाने वाले जवान –  वीडियो

0
मोदी जी

ओलम्पिक खेलों में भारत एक अदद मेडल के लिए तरस रहा है।कई खिलाड़ी फ़िसड्डी सबित हो चुके हैं। तो आज जरा याद कीजिए मोदी जी के उस भाषण को जिसमें उन्होने ओलम्पिक में मेडल जीतने के लिए अपने ‘ब्लू प्रिंट’ का जिक्र किया था।मोदी के पीएम बनने के बाद ये पहला ओलम्पिक है। मोदी को पीएम बने दो साल बीत चुके हैं।लेकिन मोदी का मेडल लाने वाला वो ‘ब्लू प्रिंट’ नाकाम रहा। जरा आप भी सुनिए मोदी के उस भाषण को। दावा किया जा रहा है कि ये भाषण मोदी ने साल 2013 में पुणे में दिया था –

इसे भी पढ़िए :  नेवीगेशन सैटेलाइट IRNSS-1H के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू

इसे भी पढ़िए – बलूचिस्तान में उतारा पाकिस्तान का झंडा, पढ़िए किसका झंडा लहराया