कबड्डी मैच में यादवों की गुंडागर्दी, दलितों को देसी कट्टे से धमकाया

0
कबड़़्डी मैच
सौजन्य- इंडियन एक्सप्रेस

गुड़गांव में एक कबड्डी मैच के दौरान गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस लड़ाई में 10 लोग जख्मी हो गए। ज्यादातर लोगों के गंभीर चोटें लगी हैं। घटना  गुड़गांव के सेक्टर 29 की है जहां अंतर जातीय लोगों के बीच एकता बनाने के लिए कबड्डी सीरीज खेली जा रही थी। इसमें आसपास के कई गावों से दलित, यादव, गुर्जर, बनिया, अग्रवाल के साथ-साथ और भी कई लोगों की टीमें आई थीं। लेकिन यादव और दलितों के बीच हुआ मैच अचानक हिंसक घटना में बदल गया। मिली जानकारी के मुताबिक, दलितों की टीम को जीतता देख यादवों की टीम चिढ़ गई थी। ऐसे में उन्होंने दलितों को देसी कट्टों से डराना शुरू कर दिया। इसके साथ ही यादवों पर आरोप है कि उन्होंने दलितों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया था। इसके बाद लड़ाई शुरू हो गई थी। इस लड़ाई में योगेंद्र नाम के एक लड़के के हाथ में फ्रेक्चर हो गया वहीं विजेंद्र नाम के लड़के का सिर फट गया है। सभी को गुड़गांव के संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

इसे भी पढ़िए :  चुनाव से पहले सबको याद आए राम, अखिलेश बनवाएंगे अयोध्या में 'थीम पार्क'

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में दलितों ने बताया कि यादवों की टीम सिकंदरपुर से आई थी। लेकिन जिस गांव में मैच हो रहा था वहां के यादव भी उन्हें (यादव) ही सपोर्ट कर रहे थे। ऐसे में गांव के यादवों ने भी उन्हें(दलित) धमकाया था।

इसे भी पढ़िए :  अलगाववादी नेता यासीन मलिक की तबीयत खराब, ICU में भर्ती

फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। सेक्टर 29 के थाने में धारा 147 (दंगा करने), 323(जानबूझकर हानि पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही SC/ST Act की धाराएं भी लगाई गई हैं।

इसे भी पढ़िए :  तेजस्वी यादव ने जारी किया वीडियो कहा मीडिया वालों ने की है गलती