अदभुत: 26 साल पुराने स्पर्म से पैदा हुए जुड़वा बच्चे, पूरी खबर आपको हैरान कर देगी

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

म्यूजिशन की उम्र इस वक्त 54 साल है। इस रेकार्ड के बारे में वह कहते हैं कि वह जानते थे कि उन्होंने वर्ल्डरेकॉर्ड बनाया है, लेकिन वह पब्लिक के सामने नहीं आना चाहते थे। गौरतलब है कि इस केस से पहले एलेक्स पॉवेल नाम के व्यक्ति के नाम यह रेकॉर्ड था, जिनके स्पर्म्स 23 साल तक फ्रोजन किए गए थे। यह खबर दुनियाभर में चर्चा का विषय रही थी।

इसे भी पढ़िए :  एयर इंडिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 7:30 घंटे तक समुद्र के ऊपर उड़ता रहा विमान

स्कॉटिश म्यूजिशन को हाल ही इस बात की जानकारी हुई कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड की लिस्ट में अनाम व्यक्ति के तौर पर भी उनका रेकॉर्ड शामिल किया जा सकता है, जिसके बाद वह न्यूजपेपर से लंबे समय तक फ्रोजन किए गए स्पर्म्स के बारे में बात करने के लिए तैयार हो गए। वह कहते हैं, ‘कीमोथेरपी की प्रक्रिया से गुजरने के लिए खुद को तैयार कर रहे लोगों के लिए यह एक उम्मीद भरी खबर हो सकती है।’ म्यूजिशन का ट्रीटमेंट करने वाले जीसीआरएम मेडिकल क्लिनिक के डायरेक्टर मार्को के अनुसार, मानव के स्पर्म्स को अनिश्चित काल तक के लिए स्टोर किया जा सकता है। वहीं, ह्यूमन फर्टिलाइजेशन ऐंड एम्ब्रॉलजी अथॉरिटी का दावा है कि स्पर्म्स को 40 साल से अधिक समय तक स्टोर किया जा सकता है। हालांकि यह जरूरी नहीं कि सभी स्पर्म्स सर्वाइव कर पाएं।

इसे भी पढ़िए :  स्लम में रहने वाला बना 10 हजार करोड़ की कंपनी का मालिक, ऐसे बदली लाइफ
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse