साक्षी, सिंधू सहित 4 खिलाड़ियों को एक साथ मिलेगा खेल रत्न, बदले जाएंगे नियम

0
साक्षी

नई दिल्लीः साक्षी, सिंधू सहित 4 खिलाड़ियों को एक साथ राजीव गांधी खेल रत्न को लेकर इस बार इतिहास बनने जा रहा। मोदी सरकार एक साथ चार खिलाड़ियों को खेल रत्न से नवाजने की तैयारी कर रही। यह पुरस्कार एक विशेष नियम के तहत मिलेगा। इस नियम में ओलंपिक वर्ष में एक से अधिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा सकता है। 29 अगस्त को खेल दिवस पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी खेल रत्न और अर्जन अवॉर्ड खिलाड़ियों को प्रदान करेंगे। जब जिम्नास्टिक में दीपा कर्माकर ने रियो में बेहतर प्रदर्शन किया। यह बात दीगर रही कि कांस्य पदक मामूली अंतर से चूक गई, मगर देश में काफी सराहना मिली। इसे देखते हुए खेल मंत्रालय ने दीपा कर्माकर के साथ शूटर जीता राय के नाम की सिफारिश की।

इसे भी पढ़िए -ISIS का 12 साल का सुसाइड बॉम्बर, ऑन कैमरा पकड़ा गया, देखिए वीडियो
से भी पढ़िए-देखिए, सिंधू की वो 5 तस्वीरें, जिसे देख कर आप सैल्यूट किए बिना नहीं रहेंगे

दीपा कर्माकर और जीतू राय के नाम की सिफारिश होके के बाद पहलवान साक्षी मलिक ने देश को कांस्य के रूप में पहला पदक दिलाया। इसके बाद पीवी सिंधू ने बैडमिंटन के फाइनल में पहुंचकर भारत के लिए सिल्वर पक्का कर लिया. इसी के साथ बताया जा रहा कि खेल रत्न कमेटी ब्रांज और सिल्वर मेडल जीतने वाली साक्षी और सिंधू के नाम की भी सिफारिश करने की तैयारी कर रही है। अगर खेल कमेटी सिफारिश करती है तो फिर सरकार असहमति नहीं जताती। इस बार चार खिलाड़ियों को खेल रत्न देने की तैयारी है, इससे पहले 2009 में तीन खिलाड़ियों को एक साथ खेल रत्न दिया गया था। इसमें सुशील कुमार, मुक्केबाज विजेंदर सिंह, वुमन वर्ल्ड चैंपियन एम सी मैरीकॉम का नाम शामिल रहा।
इसे भी पढ़िए-जयपुर में लहराया पाकिस्तानी झंडा, गिरफ़्तार, नाम सुनकर हैरान हो जाएंगे