पाकिस्तान में पल रहे आस्तीन के सांप, महज़ दो दिनों में 175 आतंकी गिरफ्तार

0

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बीते दो दिन में करीब 175 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी इस महीने बलूचिस्तान के एक अस्पताल में एक आत्मघाती हमले में 74 लोगों की मौत के बाद शुरू किये गये कार्रवाई अभियान के तहत की गयी।

इसे भी पढ़िए :  मेलबर्न के शॉपिंग सेंटर पर गिरा विमान, 5 लोगों की मौत

‘काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट’ द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि पंजाब में बीते दो दिन में खोजी अभियान में 175 से अधिक संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किये गये हैं। बयान में कहा गया कि संदिग्ध आतंकी अलग अलग प्रतिबंधित संगठनों के हैं।

इसे भी पढ़िए :  गृहमंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश के बाद BSF ने पंजाब में खाली कराए पाक बॉर्डर से सटे गांव