गृहमंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश के बाद BSF ने पंजाब में खाली कराए पाक बॉर्डर से सटे गांव

0
बॉर्डर

भारतीय सेना की तरफ से हुई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल बन गया है। दोनों देशों के बीच स्थिति बेहद चिंता जनक है। भारतीय सेना ने जिस तरह पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के खिलाफ सबसे बड़े ऑपरेशन को अंजाम देकर उरी हमले का बदला लिया है। इससे पाकिस्तान की नींद उड़ गई है।

इसे भी पढ़िए :  पाक के इस मंदिर में हिन्दू ही नहीं मुस्लिम भी झुकाते हैं सिर, देखें तस्वीर

बौखलाया पाकिस्तान कभी भी कोई भी कदम उठा सकता है। पाकिस्तान में सियासी हलचल का माहौल है। बैठकों का दौर शुरू हो गया है। भारत के खिलाफ रणनीति तैयार की जा रही है। बहुत मुमकिन है कि ऐसे हालातों में दोनों देशों के बीच युद्ध भी हो सकता है। युद्ध की आशंका को भांपते हुए भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सेना को निर्देश दिए हैं कि वो जल्द से जल्द सेना से सटे इलाकों को 10 किलोमीटर तक खाली करा लिया जाए। हालांकि एतिआत के तौर पर ऐसे कदम उठाए गए हैं। लेकिन पाकिस्तान की तरफ से कभी भी कोई बड़ा एक्शन हो सकता है।

इसे भी पढ़िए :  सोपोर में सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन, 2 आतंकियों के छिपे होने की खबर

ऐसे में युद्ध की आशंका को भांपते हुए भारतीय फौजों ने भी कमर कस ली है। पाकिस्तान अगर सीमापार से हमला करता है तो उसे कैसे जवाब देने का अंदरखाने सेना इस तैयारी में जुुट गई है।

इसे भी पढ़िए :  गुस्साए शिवसेना नेता ने भाजपा से पूछा: मोदी की सभा होने देनी है या नहीं?