जानिये क्यों है आज(29 सितंबर) का दिन का खास।

0
29 सितंबर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

आज का दिन यानी 29 सितंबर बहुत ही खास है, आज ही के दिन बॉल पेन के जनक लैडिसलाव जोस बीरो (लैज्‍लो जोज्‍सेफ बीरो) का जन्म हुआ था। साथ ही भारत के 90 के दशक के मशहूर बॉलिवुड कॉमेडी किंग महमूद का भी जन्मदिन आज ही है। साथ ही इस मौके पर गूगल ने भी अपने डूडल पर बॉल प्वाइंट पेन के अविष्कारक का डूडल बनाया है।  तो चलिए जानते है इन मशहूर हस्तियों के बारे में।

इसे भी पढ़िए :  संजय दत्त से अफेयर पर पहली बार बोलीं माधुरी, किए कुछ चौंकाने वाले खुलासे

लैडिसलाव जोस बीरो का जन्‍म 29 सितंबर 1899 को हंगरी के बुडापेस्‍ट में एक यहूदी परिवार में हुआ। वह पत्रकार, पेंटर और आविष्‍कारक थे। दरअसल वे फाउंटेन पेनों की स्‍याही और धब्‍बों से अक्‍सर परेशान हो जाते थे। लिहाजा उन्‍होंने इसका विकल्‍प तलाशने की सोची। एक बार वह एक अखबार के प्रिंटिग प्रेस में गए और वहां पर तत्‍काल सूखने वाली स्‍याही और रोलर देखकर उनको इसे बनाने का विचार सूझा। ball-penबॉल प्वाइंट पेन के अविष्कार से आज कागज पर शब्‍दों को उकेरना काफी आसान बन गया है, दरअसल द्वितीय विश्‍व युद्ध के शुरू होने से तत्‍काल पहले 1938 में आधुनिक बॉल प्‍वाइंट पेन का आविष्‍कार किया गया। आज यानी 29 सितंबर को उनका 117वां जन्‍मदिन है।

इसे भी पढ़िए :  अब जनता भी कर सकेगी पद्म पुरस्कारों के लिए नामों की सिफारिश

अगली स्लाईड में पढ़िये कॉमेडी के किंग महमूद के बारे में।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse