जानिये क्यों है आज(29 सितंबर) का दिन का खास।

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

hqdefault-1बॉलिवुड के कॉमेडी के किंग महमूद को तो सब जानते ही हैं, उन्हे अपनी इस सफलता को हासिल करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। जिस किशोर कुमार को उन्होंने बाद में अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘पड़ोसन’ में काम दिया, उन्हीं किशोर कुमार ने महमूद को काम देने से इनकार कर दिया था। महमूद का जन्म 29 सितंबर, 1932 को मुंबई में हुआ था।

इसे भी पढ़िए :  कृति संग प्रेम प्रसंग पर सुशांत सिंह राजपूत ने कहा है कि....

m2_1400475261_640x640_1443530928_640x640

उनके पिता मुमताज अली बॉम्बे टॉकीज स्टूडियो में काम करते थे। घर की आर्थिक जरूरतें पूरी करने के लिए महमूद, मलाड और विरार के बीच चलने वाली लोकल ट्रेनों में टॉफियां बेचा करते थे। बचपन के दिनों से ही महमूद का रुझान अभिनय में था। पिता की सिफारिश की वजह से 1943 में उन्हें बॉम्बे टॉकीज की फिल्म ‘किस्मत’ में किस्मत आजमाने का मौका मिला। फिल्म में महमूद ने अभिनेता अशोक कुमार के बचपन की भूमिका निभाई थी।

इसे भी पढ़िए :  बॉलीवुड के साथ पाक एक्टर्स भी हुए एकजुट, भंसाली के साथ हुए दुर्व्यवहार पर जताया विरोध

‘भूत बंगला’, ‘पड़ोसन’, ‘बांम्बे टू गोवा’, ‘गुमनाम’, ‘कुंवारा बाप’ जैसी फिल्मों ने महमूद को स्थापित कर दिया. महमूद अपनी अलग अदा के लिए लोगों के चहेते बन गए, न सिर्फ फिल्मी दुनिया के लिए, बल्कि अपने प्रशंसकों के लिए भी।

इसे भी पढ़िए :  रक्षाबंधन पर ये रिकॉर्ड कायम कर लेगी अक्षय कुमार की 'रुस्‍तम'!
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse