सलमान खान और माधुरी दीक्षित की सुपरहिट फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ की रिलीज़ को शुक्रवार को 22 साल पूरे हो चुके हैं। सूरज बड़जात्या के बैनर तले बनी इस फिल्म में सलमान और माधुरी की मैजिकल कैमिस्ट्रि और फिल्म के गानों ने ऐसा जादू चलाया कि उसका नशा आज भी दर्शकों पर छाया हुआ है।
ये फिल्म राजश्री प्रॉडक्शन की सदाबहार फिल्मों में से एक है। फिल्म की स्टोरी और हर कैरेक्टर आज भी लोगों के ज़हन में बसा हुआ है। ऐसी बहुत कम ही फिल्में होती हैं जिनको दर्शक इतने सालों के बाद भी उतने ही चाव से देखते हैं, और सिर्फ दर्शकों के ही नहीं बल्कि फिल्म के कलाकारों के दिल के भी ये फिल्म काफी करीब है। माधुरी दीक्षित भी पुराने दिनों में खो गयी, और फिल्म के 22 साल पूरे होने पर उन्होने सुपरहिट गाना ‘ये मौसम का जादू है मितवा’ के साथ ट्विटर पर पोस्ट कर अपनी फीलिंग्स शेयर की।
Yeh mausam kaa jadu hai mitwa…Can’t believe it’s #22YearsOfHAHK. It will always remain one of my fav films. 😊
— Madhuri Dixit-Nene (@MadhuriDixit) August 5, 2016
1994 में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने अपने टाइम के सारे रिकोर्ड्स तोड़ दिये थे, और बॉक्सऑफिस पर ज़बरदस्त सफलता हासिल की थी।