‘हम आपके हैं कौन’ के 22 साल पूरे, इमोशनल हुईं माधुरी

0

सलमान खान और माधुरी दीक्षित की सुपरहिट फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ की रिलीज़ को शुक्रवार को 22 साल पूरे हो चुके हैं। सूरज बड़जात्या के बैनर तले बनी इस फिल्म में सलमान और माधुरी की मैजिकल कैमिस्ट्रि और फिल्म के गानों ने ऐसा जादू चलाया कि उसका नशा आज भी दर्शकों पर छाया हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  राजेश खन्ना की 'प्रॉपर्टी विवाद' पर बहस 9 अगस्त से

ये फिल्म राजश्री प्रॉडक्शन की सदाबहार फिल्मों में से एक है। फिल्म की स्टोरी और हर कैरेक्टर आज भी लोगों के ज़हन में बसा हुआ है। ऐसी बहुत कम ही फिल्में होती हैं जिनको दर्शक इतने सालों के बाद भी उतने ही चाव से देखते हैं, और सिर्फ दर्शकों के ही नहीं बल्कि फिल्म के कलाकारों के दिल के भी ये फिल्म काफी करीब है। माधुरी दीक्षित भी पुराने दिनों में खो गयी, और फिल्म के 22 साल पूरे होने पर उन्होने सुपरहिट गाना ‘ये मौसम का जादू है मितवा’ के साथ ट्विटर पर पोस्ट कर अपनी फीलिंग्स शेयर की।

1994 में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने अपने टाइम के सारे रिकोर्ड्स तोड़ दिये थे, और बॉक्सऑफिस पर ज़बरदस्त सफलता हासिल की थी।

इसे भी पढ़िए :  ‘पद्मावती’ के बाद अब इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई तोड़फोड़… उखाड़ फैंके पाकिस्तानी साइन बोर्ड