@MohammadKaif it looks like a general department
Atleast by air or 2 tyre would have worked well— Dangerously Yours! (@hidden_keys) December 26, 2016
@MohammadKaif bhai shud have sent her by air instead
— Aasif Sartaj (@AasifJaipuri) December 26, 2016
@MohammadKaif Looks like people r not even aware that Indian’s best fielder and best runner b/w the wickets is sitting alongside them 🙂
— Vinita (@vinita_dv) December 26, 2016
@MohammadKaif but y yr mom travelling Sleeper? I m sure you can afford AC class for her to travel
— Lokesh Kushwaha (@kushwaha_lokesh) December 26, 2016
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पत्नी की फोटो क्या शेयर कर दी, कि उन्हें पत्नी की ड्रेस संयमित रखने की सलाह मिलने लगीं और भद्दे कमेंट किए गए। शमी का विवाद थमा नहीं था कि टीम इंडिया के ही ऑलराउंडर रहे इरफान पठान को बेटे का नाम याकूब और दाऊद के नाम पर नहीं रखने और कमेंट से बचने जैसी सलाह मिलीं। हालांकि इन दोनों ही क्रिकेटरों ने इसका जोरदार और माकूल जवाब दिया। मो. शमी (Mohammed Shami) जहां आक्रामक नजर आए, वहीं पठान ने संयमित रुख अपनाते हुए अपनी बात रखी। इस दौरान इन दोनों को कई पूर्व क्रिकेटरों और विद्वानों का साथ मिला। पूर्व क्रिकेटरों में सबसे पहले मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने शमी का साथ दिया और उनके पक्ष में ट्वीट करते हुए समर्थन की अपील की, लेकिन अब खुद कैफ को ही क्या करना चाहिए और क्या नहीं को लेकर सलाह मिल रही हैं… हालांकि कैफ ने इन सबका जवाब एक करारा ट्वीट करके दिया है…
क्लिक कर पढ़ें मोहम्मद कैफ ने कैसे की लोगों की बोलती बंद