रियो डि जेनेरियो : रियो ओलंपिक में तीन गोल्ड जीतने वाले जमैका के तेज धावक उसैन बोल्ट एक बार फिर विवादों में हैं। एक 20 साल की लड़की के साथ उनकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। 21 अगस्त को रियो ओलंपिक का क्लोजिंग सेरेमनी था और इसी दिन बोल्ट ने अपना 30वां जन्मदिन का जश्न मनाया था।
वीडियो देखिए- भारत में ISIS सरीखा वीडियो
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक 20 साल की लड़की जेडी दुराते का कहना है कि उसैन ने अपना 30वें जन्मदिन को सेलिब्रेट किया और उसने बोल्ट के साथ रात बिताई। जेडी का कहना है कि तस्वीरें सामने आने पर वह ‘शर्म से मरी जा रही’ है। बोल्ट के साथ इन तस्वीरों को जेडी ने व्हाट्स एप पर शेयर किया है। तस्वीरों में बोल्ड जेडी को किस करते और उसके काफी करीब नजर आ रहे हैं। जमैका के धावक रविवार को 30 साल के हुए। रियो में वह रविवार तड़के तक पार्टी करते नजर आए।
इसे भी पढ़िए – सिंधु पर राजनीति चालू, झगड़ पड़े आंध्र-तेलंगाना
अपनी तस्वीरों पर जेडी ने कहा है कि उनके और बोल्ट के बीच जो भी हुआ वो काफी सामान्य था। जेडी ने कहा, ‘मुझे यह कभी महसूस नहीं हुआ कि वो किसी फेमस एथलीट के साथ है।’उसैन बोल्ट ने रियो ओलंपिक में गोल्ड की हैट्रिक पूरी की है। ओलंपिक में बोल्ड अब तक 9 गोल्ड जीत चुके हैं। रियो ओलंपिक के बाद जमैका के इस धावक ने ओलंपिक को अलविदा कह दिया है।
इसे भी पढ़िए – दक्षिण कश्मीर में पूरी अराजकता, थानों का हाल जानकर हैरान हो जाएंगे आप