जिम्नास्ट दीपा पर ट्वीट करना पड़ा भारी, मिली जान से मारने की धमकी

0
जिम्नास्ट दीपा
फोटो: साभार

जयपुर की एक लड़की को ट्वीट करना अपनी जान पर भारी पढ़ गया। इस लड़की ने जिम्नास्ट दीपा कर्माकर को लेकर एक ट्वीट किया था जो अब उसके लिए जी का जंजाल बन गया है। उसके इस एक ट्वीट की वजह से लोगों ने उसे जान से मारने की धमकियां दे डाली। लड़की इतनी घबरा गई कि उसने प्राइवेट साइबर सेल पर मदद के लिए मैसेज लिख दिया।

tweet_1471385358

दरअसल लड़की ने ट्‌वीट किया कि दीपा, प्रूडोनोवा कर इस डैम्ड कंट्री के लिए जान जोखिम में क्यों डाल रही हो। यह ट्‌वीट 14 अगस्त को किया गया था। ट्‌वीट पढ़ते ही देशभर में लोगों ने ट्विटर पर ही उसे जान से मारने और दुष्कर्म करने की धमकियां दे डाली। इन धमकियों से यह लड़की इतनी घबरा गई कि उसने प्राइवेट साइबर सेल पर मदद के मैसेज लिख दिया।

इसे भी पढ़िए :  'आप' के कपिल ने जंग से मांगा जवाब

tweet-1_1471385359
इसके बाद सुषमा स्वराज ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को युवती का भेजा मैसेज भेजकर मामले को देखने और युवती की मदद करने को कहा। फिर सीएमओ ने पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद डीसीपी कुंवर राष्ट्रदीप पता कर रात 11 बजे लड़की के घर पहुंचे।

इसे भी पढ़िए :  फारूख अब्दुल्ला ने भरे मंच पर मोदी से पूछा, 'अगर काला धन खत्म करोगे तो चुनाव कैसे लड़ोगे?'देखें वीडियो

पुलिस अब धमकी देने वाले लोगों को ढढने में जुट गई है। डीसीपी ईस्ट ने बताया कि मामले की जानकारी उन्होने लड़की से घर पर ही प्राप्त कर ली और रात 1 बजे धारा 66 बी, 67 में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ट्विटर पर धमकी देने वाले लोगों के आईपी एड्रेस निकलवा रही है। इसके लिए ट्विटर से भी मदद ली जा रही है। उधर, जयपुर पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने बताया कि उन्हे सीएमओ से मामले की सूचना मिली थी। मामला की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी ईस्ट को जांच सौंपी गई है।

इसे भी पढ़िए :  इस हैवान ने की थी चार मासूमों की हत्या, अब चढ़ेगा फांसी