Use your ← → (arrow) keys to browse
जानिए क्या-क्या वादे कर सकती है बीजेपी।
- बीजेपी के घोषणा पत्र में विकास और कानून व्यवस्था का एजेंडा सबसे उपर हो सकता है। साथ ही युवा, किसानों और महिलाओं को साधने पर जोर होगा।
- किसानों के एक लाख से नीचे तक के कर्ज़ माफ करने, 2 फीसदी ब्याज पर कर्ज देने और किसान आय आयोग बनाने जैसे वादे शामिल हो सकते हैं।
- चयनित किसानों को निजी ट्यूबवेल लगाने के लिए सरकार की ओर से शत-प्रतिशत सहायता दिए जाने का वादा भी किया जा सकता है।
- उम्रदराज मरीज़ों के लिए पेंशन का ऐलान किया जा सकता है।
- मज़दूरी बढ़ाने और बीमा जैसी घोषणाएं भी हो सकती हैं
- गरीबों के लिए आवास का वादा किया जा सकता है।
- उज्ज्वला योजना के तहत मिल रहे एलपीजी कनेक्शन के साथ कुछ नई सुविधाएं दे सकते हैं।
- गरीब लड़कियों की शादी के लिए अनुदान का वादा हो सकता है।
- लड़कियों के लिए उच्च शिक्षा में भी छूट की बात की जा सकती है।
- युवाओं को रोजगार के वादों के साथ टेक्निकल एजुकेशन भी कुछ शर्तों के साथ फ्री करने जैसी बातें मैनिफेस्टों का हिस्सा हो सकती हैं।
गौरतलब है कि बीजेपी ने अब तक 371 उम्मीदवारों की सूची जारी की है जिसमें से 80 दलित और करीब 130 विभिन्न पिछड़ी जाति के उम्मीदवार हैं। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 80 सीटों में 71 पर जीत दर्ज की थी। हालांकि आसन्न विधानसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस का गठबंधन हुआ है जबकि बीएसपी अकेले चुनाव लड़ रही है।
Use your ← → (arrow) keys to browse