बीजेपी के क्षेत्रीय प्रवक्ता सत्येंद्र सिन्हा का कहना है कि हिंदू युवा वाहिनी की पहचान योगी आदित्यनाथ से ही है। सिन्हा कहते हैं, ‘वह (योगी) यहां प्रभावशाली हैं। उन्होंने कहा है कि हिंदू युवा वाहिनी चुनाव नहीं लड़ रही। जो चुनाव लड़ रहे हैं वे संगठन के सदस्य ही नहीं हैं।’
इस रस्साकशी से एक बात तो साफ है कि पूर्वी यूपी में दक्षिणपंथी राजनीति आपस में ही भिड़ गई है। सुनील सिंह का कहना है कि ‘योगीजी का मिशन हिंदुत्व है। उन्होंने अपने मिशन को छोड़ दिया है और एक पार्टी (बीजेपी) के पीछे भाग रहे हैं।’ शिवसेना के राज्य अध्यक्ष अनिल सिंह का कहना है कि ‘हमारे पास लोकसभा में बहुमत है लेकिन वे (बीजेपी) बिल (मंदिर) लेकर नहीं आए। मोदी खामोश हैं। हम राम मंदिर के लिए अभियान चलाएंगे।अनिल सिंह आगे कहते हैं, ‘बीजेपी हिंदुत्व का मजाक उड़ा रही है। आदित्यनाथ यह देख कर निराश हैं कि शिवसेना पूर्वी यूपी में जगह बना रही है और उनके लोग हमारे चिह्न पर चुनाव लड़ रहे हैं।’
(खबर नवभारत टाइम्स से साभार, हेडलाइन संपादित )