यूपी इलेक्शन ओपिनियन पोल: सपा का संग्रम ना रूका तो बीजेपी सबको करेगी चित्त

0
3 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक पूर्वी यूपी में सपा और बीजेपी में टक्कर है लेकिन सपा आगे दिख रही है। पूर्वी यूपी में एसपी को 35 प्रतिशत, बीजेपी को 30प्रतिशत, बीएसपी को 18 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिल सकता है। पश्चिम में बीजेपी के आसपास कोई दल ही नहीं है। पश्चिम में बीजेपी को 37 प्रतिशत, एसपी को 16प्रतिशत, बीएसपी को 12प्रतिशत समर्थन मिलने की संभावना दिख रही है। रोहेलखंड में फिर एसपी बढ़त बना रही है। यहां एसपी को 47प्रतिशत, बीएसपी 33प्रतिशत, बीजेपी 16प्रतिशत पर सिमट सकती है। अवध की बात करें तो बीएसपी 33प्रतिशत के साथ सबसे आगे है। वहीं बीजेपी के हिस्से 26 प्रतिशत और सपा के हिस्से 25 प्रतिशत आ सकती हैं। दोआब-बुंदेलखंड में सपा को 25प्रतिशत, बीजेपी को 23प्रतिशत, बीएसपी को 21 प्रतिशत जनता का समर्थन मिल सकता है।

इसे भी पढ़िए :  रामगोपाल की मुलायम को तल्ख चिट्ठी, कहा 'नेताजी, सपा के पतन के लिए आप होंगे जिम्मेदार'

अगले पेज पर पढ़िए- दलित, मुस्लिम किसके साथ हैं?

3 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse