आरएलडी के साथ बातचीत भी सीटों के नंबर को लेकर बात अटकी हुई है। सूत्रों के मुताबिक आरएलडी को 15 सीटें ऑफर की गई हैं, जबकि इसे उम्मीद थी कि यह आंकड़ा दोगुना होगा। वहीं अपना दल के कृष्णा पटेल ने भी इस गठबंधन का हिस्सा होने की इच्छा जाहिर की है, ऐसे में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पहले खुद का मामला खत्म करना चाहते हैं, उसके बाद वे छोटे साथियों की ओर के मामले को सुलझाएंगे।
सोनिया गांधी और राहुल गांधी की संसदीय सीट अमेठी और रायबरेली की विधानसभा सीटों को लेकर भी विवाद है। रायबरेली और अमेठी की 10 सीटों में से सात सीटों पर सपा विधायक हैं। सपा का कहना है कि वे इन सीटों पर कोई समझौता नहीं करना चाहती हैं, वहीं कांग्रेस इनमें से ज्यादा सीटें चाहती है। दोनों पार्टियां अमेठी विधानसभा सीट और रायबरेली में बच्चारावन सीट को छोड़ने को तैयार नहीं हैं। इसके अलावा उन्नाव, बंगरारमाऊ और भगवंतनगर में कुछ सीटों पर दोनों पार्टियों ने दावा किया है।