चीन: मुसलमानों पर दाढ़ी रखने और बुर्का पहनने पर लगा प्रतिबंध, धर्मिक तरीके से शादी करना भी हुआ बैन

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

 

शिनजांग प्रांत की सरकार ने बुधवार को कई नए कानून पारित किए। इन्हें प्रांत की आधिकारिक न्यूज वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। ये नए कानून 1 अप्रैल से लागू किए जाएंगे। सार्वजनिक स्थानों पर काम करने वाले ऐसे लोग जो कि अपने पूरे शरीर को ढकते हैं, उन्हें ऐसा ना करने के लिए राजी किया जाएगा। चेहरे को भी हिजाब से ढकने पर पाबंदी लगाई गई है। ऐसा करने वालों को सार्वजनिक जगहों पर नहीं घुसने दिया जाएगा और पुलिस में उनकी शिकायत की जाएगी। साथ ही, अब यहां कोई भी सरकारी रेडियो, टेलिविजन देखने-सुनने और अन्य सरकारी सुविधाओं का इस्तेमाल करने से इनकार नहीं कर सकता है। इसके अलावा, धार्मिक तौर-तरीके से शादी ना कर कानूनी तरीके से विवाह करने का भी नियम जारी किया गया है। इतना ही नहीं, हलाल शब्द का इस्तेमाल करने पर भी पाबंदी लगा दी गई है।

इसे भी पढ़िए :  IS का एक और खूंखार कारनामा, अपने 7 लड़ाकों को जिंदा उबाल कर मार डाला

 

पाकिस्तान का सबसे करीबी कहे जाने वाले चीन के नए नियमों में कहा गया है, “अभिभावकों को अच्छा बर्ताव करना चाहिए, ताकि उनके बच्चों पर अच्छा प्रभाव पड़े। उन्हें चाहिए कि वे अपने बच्चों को विज्ञान, संस्कृति और बाकी अच्छी चीजों का ज्ञान दें। वे बच्चों को कट्टरता का विरोध करने की सीख दें।”

इसे भी पढ़िए :  बुर्का पहनी मुस्लिम मतदाताओं को शक की निगाह से देखती है बीजेपी, पढ़िए चुनाव आयोग को खत लिख कर क्या मांग की है

 

 

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse