शिनजांग प्रांत की सरकार ने बुधवार को कई नए कानून पारित किए। इन्हें प्रांत की आधिकारिक न्यूज वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। ये नए कानून 1 अप्रैल से लागू किए जाएंगे। सार्वजनिक स्थानों पर काम करने वाले ऐसे लोग जो कि अपने पूरे शरीर को ढकते हैं, उन्हें ऐसा ना करने के लिए राजी किया जाएगा। चेहरे को भी हिजाब से ढकने पर पाबंदी लगाई गई है। ऐसा करने वालों को सार्वजनिक जगहों पर नहीं घुसने दिया जाएगा और पुलिस में उनकी शिकायत की जाएगी। साथ ही, अब यहां कोई भी सरकारी रेडियो, टेलिविजन देखने-सुनने और अन्य सरकारी सुविधाओं का इस्तेमाल करने से इनकार नहीं कर सकता है। इसके अलावा, धार्मिक तौर-तरीके से शादी ना कर कानूनी तरीके से विवाह करने का भी नियम जारी किया गया है। इतना ही नहीं, हलाल शब्द का इस्तेमाल करने पर भी पाबंदी लगा दी गई है।
पाकिस्तान का सबसे करीबी कहे जाने वाले चीन के नए नियमों में कहा गया है, “अभिभावकों को अच्छा बर्ताव करना चाहिए, ताकि उनके बच्चों पर अच्छा प्रभाव पड़े। उन्हें चाहिए कि वे अपने बच्चों को विज्ञान, संस्कृति और बाकी अच्छी चीजों का ज्ञान दें। वे बच्चों को कट्टरता का विरोध करने की सीख दें।”