Use your ← → (arrow) keys to browse
मिस्टर काई ने पिछले दो दशकों में चीन में रियल एस्टेट की कीमतों में आई उछाल की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं, “मुझे बस इतना बता है कि रियल एस्टेट ही ऐसी चीज है जिसमें कभी घाटा नहीं होगा।” चीन में इस दौरान मकानों की कीमत कुछ हजार युआन प्रतिवर्ग मीटर से करीब एक लाख युआन प्रतिवर्ग मीटर हो चुकी है। काई पूछते हैं, “क्या मकानों की कीमत कभी गिरी है? नहीं।”
चीन में मकानों की कीमत में ज्यादा उछाल 2014 के बाद आया जब चीन के केंद्रीय बैंक पीपल्स बैंक ऑफ चीन ने कर्ज लेने की शर्तों में ढील देने के साथ ही ब्याज दरें भी कम की थीं। चीन की सिक्योरिटी रेगुलेटरी कमीशन ने भी बिल्डरों को अपने बॉन्ड और स्टॉक बेचने में भी छूट दी ताकि वो नई परियोजनाएं शुरू कर सकें।
Use your ← → (arrow) keys to browse