जमात-ए-इस्लामी के यूथ फेस्टिवल को संबोधित करते हुए सिराजुल ने विश्व समुदाय से इसपर नोटिस लेने की अपील की है। सिराजुल हक ने पाकिस्तान को मिल रही धमकियों पर ध्यान देने की भी अपील की गई है।
जमात चीफ ने चेतावनी दी है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुए तो यह केवल दो देशों के बीच ही नहीं होगा। बल्कि इस युद्ध की आग हर दिशा में फैलेगी। इसी वजह से सिराजुल ने विश्व समुदाय से अपील की है कि भारत के खिलाफ कदम उठाकर युद्ध की आशंकाओं को खत्म किया जाए।
सिराजुल हक ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। जमात चीफ ने कहा, ‘भारत काफी समय से उग्रवाद से जूझ रहा है। हिंदू कट्टरपंथी धार्मिक अल्पसंख्यक समूहों जैसे मुस्लिम, सिख और क्रिस्चनों के साथ जानवरों से भी बदतर व्यवहार करते हैं। आर्थिक मोर्च पर भारत गरीबी से प्रभावित है और लाखों नागरिक खाली पेट सोने को मजबूर हैं।’ सिराजुल ने कहा कि ऐसे में भी मोदी अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए पाकिस्तीन के खिलाफ जहर उगल रहे हैं।