चीन हमेशा ही अरुणाचल प्रदेश को दक्षिणी तिब्बत बताते हुए इस पर अपना दावा करता रहा है। लेकिन भारत ने मंगलवार को साफ किया कि चीन दलाई लामा की एक हफ्ते की भारत यात्रा पर कृतिम विवाद पैदा कर रहा है। वहीं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का एक अभिन्न अंग है और चीन को दलाई लामा की यात्रा और भारत के आंतरिक मामलों में दखल नहीं देना चाहिए। अब तक रिजिजू के इस बयान की चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने इस बात पर जोर दिया है कि दलाई लामा की भारत यात्रा धार्मिक है, राजनीतिक नहीं। चीन दलाई लामा को एक खतरनाक विद्रोही मानता है, जो तिब्बत को चीन से अलग करना चाहता है। वहीं दलाई लामा ने मंगलवार को एनडीटीवी को बताया कि तिब्बत चीन का हिस्सा है, लेकिन वहां विकास की ज्यादा जरूरत है।