Use your ← → (arrow) keys to browse
क्लिंटन के लिए अपने समर्थन का एलान करते हुए क्यूबन ने कहा था, ”ट्रंप मुझे डराते हैं। डोनाल्ड, शुरू में, मुझे सच में उम्मीद थी कि वह कुछ अलग होंगे, एक कारोबारी के तौर पर मेरे लिए वहां एक मौका था। लेकिन उसके बाद वह अलग दिशा में चले गए।” क्लिंटन के एक सहयोगी ने सीएनएन को बताया कि इवेंट में क्यूबन को पहली पंक्ति के लिए इसलिए न्योता गया था क्योंकि ”उन्होंने ट्रंप के खिलाफ और क्लिंटन के लिए अपने दम पर प्रभाव डाला है।” ट्रंप के बयान के बाद फ्लावर्स ने एक ट्वीट में कहा कि वे बहस में आएंगी। उनके असिस्टेंट ने बाद में बजफीड को बताया कि फ्लावर्स इवेंट में सबसे आगे बैठने का ट्रंप का न्योता स्वीकार करेंगी, हालांकि यह साफ नहीं हो सका कि ट्रंप ने औपचारिक न्योता भिजवाया है या नहीं।
Use your ← → (arrow) keys to browse