आशंका जताई जा रही है कि इस साल रिओ में होने वाले ओलंपिक में रूस के सभी 387 एथलीट्स हिस्सा नहीं ले पाएंगे। संभव है कि इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी रूस के इन सभी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दे।
इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशंस (आईएएएफ) ने अपनी एक जांच में डोपिंग के सबूत पाने के बाद रूसी एथलेटिक्स फेडरेशन को निलंबित कर दिया था।एशियन ओलंपिक कमिटी ने इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ कोर्ट ऑफ ऑर्बिटट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में अपील की थी, लेकिन दोनों पक्षों को सुनने और सूबतों की पड़ताल के बाद फ़ैसला रूसी एथलीट्स के ख़िलाफ़ आया।
इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी अब ओलंपिक में रूस के सभी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध पर विचार कर रही है क्योंकि एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस अपने खिलाड़ियों में डोपिंग को बढ़ावा देता है।
गौरतलब है कि रियो ओलंपिक की शुरुआत पांच अगस्त से हो रही है। आईएएएफ ने इससे पहले कहा था कि रुस के कुछ खिलाड़ी प्रतिबंध के बावजूद रियो ओलंपिक में भाग ले सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्होंने स्वतंत्र डोपिंग टेस्ट के ज़रिए खुद को बेदाग़ साबित करना होगा।