रूस के सभी 387 एथलीट्स ओलंपिक से बाहर, डोपिंग के चलते लगेगा प्रतिबंध !

0

आशंका जताई जा रही है कि इस साल रिओ में होने वाले ओलंपिक में रूस के सभी 387 एथलीट्स हिस्सा नहीं ले पाएंगे।  संभव है कि इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी रूस के इन सभी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दे।

इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशंस (आईएएएफ) ने अपनी एक जांच में डोपिंग के सबूत पाने के बाद रूसी एथलेटिक्स फेडरेशन को निलंबित कर दिया था।एशियन ओलंपिक कमिटी ने इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ कोर्ट ऑफ ऑर्बिटट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में अपील की थी, लेकिन दोनों पक्षों को सुनने और सूबतों की पड़ताल के बाद फ़ैसला रूसी एथलीट्स के ख़िलाफ़ आया।

इसे भी पढ़िए :  ‘बिस्तर गर्म’ करती है ये महिला, 5454 रुपये हैं चार्ज़

150809080341_blood_test_london_2012_624x351_getty
इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी अब ओलंपिक में रूस के सभी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध पर विचार कर रही है क्योंकि एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस अपने खिलाड़ियों में डोपिंग को बढ़ावा देता है।

इसे भी पढ़िए :  सऊदी अरब में गुलाम के रूप में बेचा गया भारतीय इंजीनियर, बहन ने सुषमा स्वराज से लगाई भाई को वापस लाने की गुहार

गौरतलब है कि रियो ओलंपिक की शुरुआत पांच अगस्त से हो रही है। आईएएएफ ने इससे पहले कहा था कि रुस के कुछ खिलाड़ी प्रतिबंध के बावजूद रियो ओलंपिक में भाग ले सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्होंने स्वतंत्र डोपिंग टेस्ट के ज़रिए खुद को बेदाग़ साबित करना होगा।

इसे भी पढ़िए :  खेलों के लिए पीएम की बड़ी पहल, अगले 3 ओलिंपिक के लिए टास्क फोर्स गठित