पाकिस्तान को करारा झटका, PoK पर भारत का साथ देगा रूस!

0
रूस
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

रूस ने साफ किया है कि वह पाकिस्तान के साथ युद्धाभ्यास तो करेगा लेकिन वह पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में नहीं होगा। दरअसल, इससे पहले तक यह खबर आई थी कि रूस पाकिस्तान में गिलगिट बाल्टिस्तान में युद्धाभ्यास करेगा। इस बात के सामने आने के बाद भारत के लोगों में नाराजगी थी। यह सारा कनफ्यूजन रूस की न्यूज एजेंसी की वजह से हुआ। टास नाम की उस न्यूज एजेंसी ने ही ऐसी खबर दी थी। लेकिन अब सब साफ हो गया है। दिल्ली में स्थित रूस की एंबेसी ने गिलगिट में युद्धाभ्यास की बात को नकारते हुए इसे गलत और शरारती हरकत बताया है। रूस के दूतावास ने एक बयान जारी करके कहा, ‘रूस-पाकिस्तान की बीच होने वाली एंटी टेरर एक्सरसाइज किसी भी कीमत पर ‘आजाद कश्मीर’ (POK) या फिर गिलगिट बाल्टिस्तान जैसी जगहों पर नहीं होगी। युद्धाभ्यास चेरट में होगा।’ चेरट खेबर पुख्तनवा में है। वह पेशावर से 34 मील की दूरी पर है।

इसे भी पढ़िए :  एक और जवान ने वीडियो में बयां किया दर्द, कहा-जूते पॉलिश और घरेलू काम कराते हैं अधिकारी, देखें वीडियो

इसके साथ ही टास ने भी अपनी खबर को अब एडिट कर लिया है। टास ने पहले लिखा था कि युद्धाभ्यास गिलगिट बाल्टिस्तान के रट्टू में होगा। टास के हिसाब से युद्धाभ्यास वहां के पाकिस्तान आर्मी हाई एल्टिट्यूड स्कूल में होना था। भारत का दावा रहा है कि गिल्गिट बाल्टिस्तान पर पाकिस्तान ने गलत तरीके से कब्जा किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से दिए गए भाषण में भी गिलगिट का जिक्र किया था।

इसे भी पढ़िए :  तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी में रूस, अमेरिका को आया पसीना!

अगले पेज पर देखिए वीडियो

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse