ईरान: 15 मंजिला इमारत में लगी आग, 30 दमकल कर्मी की मौत

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

दमकल विभाग के प्रवक्ता जलाल मालेकियास ने बताया कि हमने इमारत के प्रबंधकों को बार बार चेतावनी दी थी कि इमारत सुरक्षित नहीं है। इसमें अग्निशमन उपकरण भी नहीं थे । इमारत में कुछ लोगों के भी दबने की आशंका है। प्लास्को इमारत तेहरान की पहली बहुमंजिला इमारत थी और 1962 में जब यह बनकर तैयार हुई थी तो यह शहर की सबसे ऊंची इमारत थी। इसे ईरानी यहूदी कारोबारी हबीब एलगानियन ने बनाया था और इसका नाम उनकी प्लास्टिक बनाने वाली कंपनी के नाम पर रखा गया था।

इसे भी पढ़िए :  महिलाओं की आजादी के लिए ईरानी पुरुष पहन रहे हैं हिजाब
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse