Use your ← → (arrow) keys to browse
एयरलाइंस क्रू के अन्य सदस्य को विमान में यात्रा करनी थी, जिसके कारण सुरक्षाकर्मियों ने उसे विमान से घसीटकर बाहर निकाल दिया। इस दौरान एक शख्स ने इस घटना का वीडियो भी बनाया। हंगामा बढ़ने के बाद एयरलाइन ने माफी भी मांगी, उन्होंने कहा कि फ्लाइट ओवर बुक हो चुकी थी। हमारे कर्मचारियों ने लोगों से उतरने की अपील की थी।
@united @FoxNews @CNN not a good way to treat a Doctor trying to get to work because they overbooked pic.twitter.com/sj9oHk94Ik
— Tyler Bridges (@Tyler_Bridges) April 9, 2017
वहीं जिस शख्स को घसीटकर उतारा गया उसने कहा कि एक सुरक्षाकर्मी उसके पास आया, उसे जबरदस्ती पकड़कर विमान से उतारने लगा। इस बीच चोट लगने के कारण उसके मुंह से खून भी आने लगा था। इससे पहले भी इस एयरलाइन में दो लड़कियों को उनके पहनावे के कारण बैठने नहीं दिया था।
Use your ← → (arrow) keys to browse