Use your ← → (arrow) keys to browse
साक्षात्कार लेने वाले ने जब रूसी सरकार पर लगे हत्या कराने के आरोपों का हवाला देकर रूसी नेता को ‘हत्यारा’ कहा तो ट्रंप ने कहा, ‘वहां कई हत्यारे हैं। हमारे यहां भी कई हत्यारे हैं। आपको क्या लगता है? हमारा देश इतना मासूम है?’ पिछले हफ्ते करीब घंटे भर हुई बातचीत के दौरान ट्रंप और पुतिन ने आईएसआईएस के खिलाफ ‘वास्तविक समन्वय’ स्थापित करने पर सहमति जताई थी जिसकी व्हाइट हाउस ने महत्वपूर्ण शुरुआत बताकर प्रशंसा की थी।
Use your ← → (arrow) keys to browse