मध्य प्रदेश : आखिरकार कश्मीर पर अपनी चुप्पी तोड़ बोले मोदी। आज मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिला स्थित चंद्रशेखर आजाद के जन्मस्थान भाबरा गाव का दौरा कर शहीद चन्द्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित करने गए है। वहीं उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। और इस दौरान पीएम मोदी ने कश्मीर में हो रहे उपद्रव-प्रदर्शन के बाद पहली बार इसे लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी।मोदी ने कहा कि हमारा कश्मीर हमारे देश के लिए स्वर्ग है। हर देशवासी एक न एक बार कश्मीर जाना चाहता है। पूरा देश कश्मीर से प्यार करता है। वहीं कुछ मुट्ठीभर लोग, गुमराह हुए कुछ लोग, कश्मीर की इस महान परंपरा को कहीं न कहीं ठेस पहुंचा रहे हैं। जब अटल जी देश के पीएम थे तो उन्होंने जो मार्ग अपनाया था, इंसानियत, कश्मीरियत और जम्हूरियत का उसी पर हम लोग आगे बढ़ेंगे।
मोदी ने आगे कहा कि ‘कश्मीरी भाइयों से बोलूंगा कि जो आजादी के दीवानों ने देश को दी वही हर कश्मीरी को भी मिले। हम कश्मीर को विकास की नई ऊंचाईयों पर ले जाना चाहते हैं और एक नई ताकत देना चाहते हैं। कश्मीरी सरकार को बधाई देता हूं कि कुछ लोगों की हरकतों के बावजूद लगातार अमरनाथ यात्रा चल रही है और लाखों लोग दर्शन कर रहे हैं। कश्मीरी युवकों को आह्वान करता हूं कि मेरे दोस्तों आओ, हम सब मिलकर कश्मीर को दुनिया का स्वर्ग बनाएं।
कभी-कभी पीड़ा होती है कि जिन हाथों में लैपटॉप, बॉल, बैट होने चाहिए, किताबें होनी चाहिए और सपने होने चाहिए आज उन निर्दोष बच्चों के हाथ में पत्थर पकड़ाए जाते हैं। कुछ लोगों की राजनीति तो इससे चल जाएगी लेकिन इन बच्चों का क्या होगा। इसलिए इन बच्चों को, कश्मीरियत को, जम्हूरियत को चोट पहुंचाने नहीं दी जाएगी।