रियो ओलंपिक में लगातार आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। मंगलवार को एक मीडिया पर्सन को ले जाने वाली बस पर गोलीबारी हुई है। यह हमला अलोंपिक स्थल और हाईवे के बीच हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस हमले में कोई भी हतातहत नहीं हुआ है।
यह बस बास्केट बॉल स्टेडियम से ओलंपिक के मुख्य स्थल की ओर जा रही थी। यात्रियों के अनुसार बस पर दो गोलियां चलीं। इससे बस के खिड़की के शीशे टूट गए और यात्रियों को जा लग। जिससे दो सवार मामूली रूप से जख्मी हो गए हैं। इस हमले पर अभी तक ब्राजील पुलिस की कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है।
आपको हम बता दें कि रियो ओलंपिक के शुरूआत से ही इस तरह की छुट पुट घटनाएं होती रही है।