मायावती का पीएम पर निशाना कहा- बातें नहीं कार्रवाई करें पीएम

0
मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वह गाय के संरक्षण के नाम पर हर दिन हो रहे दलितों के खिलाफ हमलों पर सहानुभूति ना दिखाकर कथित गौरक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान मायावती ने कहा कि, “हाल ही में, आंध्र प्रदेश में दो दलितों की पीटाई की गई और वे बहुत ही गंभीर हालत में हैं।”

इसे भी पढ़िए :  EVM छेड़छाड़ इश्यू: कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएंगी मायावती

बसपा सुप्रीमो ने कहा,”मैं केंद्र सरकार को बोलना चाहती हूँ, विशेष रूप से प्रधानमंत्री को, कि दलितों के खिलाफ हो रहे हमलों के मुद्दे पर, सरकार सिर्फ दलितों के प्रति सहानुभूति न दिखाए। इन मामलों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।”

इसे भी पढ़िए :  BREAKING NEWS: वसंतकुंज इलाके में मिला मोर्टार, NSG को बुलाया गया, पूरा इलाका खाली कराया

बता दें कि, 11 जुलाई को ऊना में 4 दलित युवकों की बेरहमी से पिटाई की गई थी। दलित युवक मरे हुए जानवरों की खाल निकाल रहे थे। जिसके बाद पिटाई की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। साथ ही मंदसौर में बीफ की अफवाह में मुस्लिम की पिटाई का वीडियो सामने आया। जिसके बाद टाउनहॉल में दिए अपने भाषण में पीएम मोदी ने गोरक्षा पर बयान देते हुए कहा कि  गोरक्षा के नाम पर कुछ लोग दुकानें खोलकर बैठ जाते हैं। मुझे इतना गुस्सा आता है कि ये लोग पूरी रात एंटी सोशल एक्टिविटी करते हैं। लेकिन दिन में गोरक्षक का चोला पहन लेते हैं।

इसे भी पढ़िए :  मायावती ने आखिर बता ही दिया... क्यों एक-एक शब्द पढ़कर देती हैं भाषण, आप भी पढ़िए