रियो ओलंपिक में आज का दिन भारत के लिए मिलाजुला रहा। जहां भारतीय महिला हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने घूटने टेक दिए, वही तिरंदाजी और मुक्केबाजी में भारतीय खिलाड़ियों ने अपने अपने मुकाबले जीतकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय मुक्केबाज मनोज कुमार ने लिथुआनियाई मुक्केबाज इवालडस पेट्रॉस्कस को धराशायी कर 64 किलोग्राम वर्ग के प्री-क्वाटर फाइलन में जगह बना ली है। मनोज का अगला मुकाबला रविवार को प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में उज्बेकिस्तान के फजलीद्दीन गैब्नाजरॉफ से होगा।
कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले मनोज ने लंदन ओलिंपिक के कांस्य पदक विजेता इस बॉक्सर के पंच का डटकर मुकाबला किया और तीन राउंड का मैच 2-1 से अपने नाम कर लिया।