अपने मामा गोविंदा से नाराज हैं कॉमेडियन कृष्णा

0

मुंबई। कॉमेडियन कपिल और कृष्णा की आपस में नहीं बनती ये बात जगजाहिर है। कॉमेडी के जरिए ही सही एक दूसरे से मुकाबला चलता रहता है। एकबार फिर कपिल ने कृष्णा से बाजी मार ली है। दरअसल कृष्णा चाहते थे कि उनके मामा हीरो नंबर 1 गोविंदा उनके शो में शामिल हों, लेकिन गोविंदा अपने भांजे कृष्णा के कॉमेडी शो को छोड़कर कपिल शर्मा के शो में शामिल हो गए इस बात से कृष्णा अपने मामा से नाराज हो गए हैं। हालांकि इसकी वजह भी खुद कृष्णा हैं। दरअसल कृष्णा ने मजाक में ये कहा था कि उन्होंने गोविंदा को अपना मामा रखा है। कृष्णा के इस कमेंट से गोविंदा नाराज हो गए।

इसे भी पढ़िए :  डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ फैसले की बॉलीवुड सितारों ने की प्रशंसा

मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक कृष्णा ने बताया है कि वो पिछले कई महीनों से गोविंदा को अपने शो में बुलाने के लिए फोन कर रहे थे, लेकिन वो डेट की प्रॉब्लम बोलकर नहीं आ रहे थे। कुछ दिन पहले जब उन्होंने दोबारा गोविंदा को फोन किया तो पता चला कि वो अपनी पत्नी के साथ कपिल के शो की शूटिंग कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  अक्षय कुमार के इस संदेश से आप भी होंगे प्रेरित

कृष्णा ने कहा कि ये जानकर मुझे धक्का लगा, मुझे उम्मीद थी कि वो मेरा साथ देंगे, लेकिन मेरे मजाक से वो उतने नाराज हुए कि उन्होंने मेरा साथ छोड़कर कपिल के शो में जाने का फैसला किया।

इसे भी पढ़िए :  भारत की सबसे महंगी टीवी सीरीज़ 'प्रिज़नर्स ऑफ वॉर' से आज उठेगा पर्दा