एक्टर इरफ़ान ख़ान इन ज़ोरों शोरों से अपनी आने वाली फ़िल्म मदारी के प्रोमोशन में जुटे हैं। इस फ़िल्म को प्रोमोट करने के लिए इरफ़ान सिंगिंग रियेलिटी शो सारेगामापा में पहुंचे।
इरफ़ान ने इस शो के दौरान फ़िल्म सभी लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी। बता दें इरफ़ान की फ़िल्म मदारी 15 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है। इस फ़िल्म को निशिकांत कामठ ने डायरेक्ट किया है। फ़िल्म में इसफ़ान ख़ान, जिम्मी शेरगिल, तुशार दाल्वी औऱ नितेश पांडेय मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म से इरफान को काफी उम्मीदें हैं। यही वजह है कि इरफान इस फिल्म की पब्लिसिटी के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं।