सिंगिंग रियेलिटी शो सारेगामापा के सेट पर पहुंचे इरफ़ान खान

0
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), default quality

एक्टर इरफ़ान ख़ान इन ज़ोरों शोरों से अपनी आने वाली फ़िल्म मदारी के प्रोमोशन में जुटे हैं। इस फ़िल्म को प्रोमोट करने के लिए इरफ़ान सिंगिंग रियेलिटी शो सारेगामापा में पहुंचे।

इसे भी पढ़िए :  अभिनेता कमल हासन बोले, 'बिरयानी खाना छोड़ दो', आखिर क्यों ?

इरफ़ान ने इस शो के दौरान फ़िल्म सभी लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी। बता दें इरफ़ान की फ़िल्म मदारी 15 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है। इस फ़िल्म को निशिकांत कामठ ने डायरेक्ट किया है। फ़िल्म में इसफ़ान ख़ान, जिम्मी शेरगिल, तुशार दाल्वी औऱ नितेश पांडेय मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म से इरफान को काफी उम्मीदें हैं। यही वजह है कि इरफान इस फिल्म की पब्लिसिटी के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  'हम आपके हैं कौन' के 22 साल पूरे, इमोशनल हुईं माधुरी