अगले साल शुरु होने जा रही कोच्ची मेट्रो में किन्नर भी काम करेंगे। इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि किसी मेट्रो रेल में किन्नर काम करेंगे। इनको
हाउसकीपिंग,कस्टमरकेयर और क्राउड मैनेजमेंट जैसे काम दिए जाएंगे। कोच्ची पुलिस की सलाह पर कोच्ची मेट्रो रेल के अधिकारियों ने ये फैसला लिया है। कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड यानी KMRL के एक अधिकारी ने बताया, “यह पहली बार है जब किसी मेट्रो रेल संस्था ने किन्नरों को नौकरी देने का फैसला किया है, जबकि ऐसी बहुत ही कम जगह हैं जहां किन्नरों को नौकरी दी जाती हो।
हालांकि वह KMRL के मुख्य स्टॉफ में नहीं होंगे, मगर उसी के सिस्टम का हिस्सा होंगे।” उन्होंने यह भी बताया कि शुरुआत में हाउस कीपिंग और कस्टमर केयर विभाग सरकार के गरीबी उन्मूलन प्रोजेक्ट कुदुंबश्री की महिलाओं को देने के बारे में सोचा गया था। मगर अब किन्नरों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। गौरतलब है कि हाल ही में कुछ किन्नरों ने पुलिस से शिकायत की थी कि उनसे जोर जबरदस्ती देह व्यापार करवाया जा रहा है, क्योंकि बाजार में उनके लिए कोई काम नहीं है।