शाहिद के इलाज के लिए मिली आर्थिक मदद, पिल्लै ने व्यक्त किया आभार

0

महान हॉकी खिलाड़ी मोहम्म शाहिद की ईलाज के वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान धनराज पिल्लै ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, खेल मंत्रालय और भारतीय रेलवे का आभार व्यक्त किया। पिल्लै ने कहा, ‘‘मैं शाहिद भाई के उपचार के लिये तुरंत सहायता मुहैया कराने और समर्थन के लिये प्रधानमंत्री मोदी, खेल मंत्री जितेंद्र सिंह, भारतीय रेलवे और रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का शुक्रिया अदा करता हूं। ’’

इसे भी पढ़िए :  भारतीय फील्डर के हेलमेट की वजह से आउट होने से बचा गया न्यूजीलैंड का यह बल्लेबाज

पिल्लै ने इससे पहले प्रधानमंत्री के साथ-साथ अन्य मंत्रियों और संघों से अपील की थी कि वे मोहम्मद शाहिद के उपचार में मदद करें जो लीवर और किडनी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। इस अपील के बाद तमाम विभागों से उन्हें आर्थिक मदद पहुंची। गौरतलब है कि शाहिद के इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी पांच लाख रूपये की मंजूरी दी थी।

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक: भारतीय महिला हाकी टीम ने जापान से ड्रा खेला