ढाका । ढाका हमले को अभी एक हफ्ता भी नहीं बीता कि आतंकी संगठन आईएस ने एक वीडियो जारी कर बांग्लादेश को और हमलों की धमकी दी है। इस वीडियो में आईएस ने मुजाहिदों और मुजाहिद देशों पर भी हमले करने की धमकी दी है। ये वीडियो रक्का से बांग्ला में आईएस से जुड़ी एक वेबसाइट पर जारी किया गया। वीडियो में जिन लोगों को दिखाया गया है, उनमें से तीन बांग्लादेशी मूल के हैं, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पाई है। वीडियो में ये लोग कह रहे हैं, हम मुजाहिदों की हत्या करना तब तक नहीं बंद नहीं करेंगे, जब तक हम जीतेंगे नहीं या अपने धर्म के लिए जान नहीं देंगे। हम शहीद होंगे और शहादत देंगे। वीडियो में एक दूसरा शख्स सरकार को काफिर कह रहा है। वो कहता है, सरकार ने अल्लाह का कानून बदल दिया है और इंसानों का बनाया हुआ कानून लागू कर दिया है इसलिए ये अब काफिर हो गए है। हमारे धर्म के मुताबिक ये हमारा फर्ज है कि हम इनके खिलाफ लड़ें, मुजाहिद दुनियाभर में बेगुनाह मुस्लिमों की विमानों और बम धमाकों के जरिए जान ले रहे हैं। वीडियो में आतंकियों ने कह है ”हम अपनी शहादत देंगे, हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है।” तीसरे शख्स ने मुस्लिमों से जिहाद के लिए आईएस ज्वाइन करने की अपील की। कहा- ”इंशा अल्लाह, अल्लाह हमारा जिहाद कबूल करेगा।” ये वीडियो बुधवार को सोशल साइट पर जारी किय गया है। हांलाकि बंग्लादेश के सरकार ने इस बबत अभे कोई बयान जारी नहीं किया है।
गौरतलब है कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका के रेस्तां में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने 20 विदेशियों की धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी। मृतकों में भारतीय मूल की छात्रा तारिशि जैन भी शामिल थी। इन हमले की आतंकी संगठन आईएस ने जिम्मेदारी ली थी। आईएस ने आतंकियों के फोटो और नाम भी जारी किए थे। वहीं मृतकों की तस्वीरों को पोस्ट कर हमले की जिम्मेदारी लेने का दावा किया था। वहीं बांग्लादेश सरकार का कहना है कि हमला आईएस ने नहीं बल्कि बांग्लादेश के स्थानीय गुट ने किया है। इसके साथ ही बांग्लादेश सरकार ने हमला के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का भी हाथ बताया था। वहीं पाकिस्तान सरकार ने बांग्लादेश के आरोपों को सिरे से नकार दिया था।