प्रीपेड मोबाइल धारकों के लिए अच्छी खबर, कूपन की वैधता बढ़कर 365 दिन !

0

भारतीय दूरसंचार नियामक ने मोबाइल रिचार्ज कूपनों की वैधता 90 दिन से बढ़ा कर 365 दिन करने का प्रस्ताव किया है। इस कवायद से उम्मीद है कि छोटे ग्राहकों को सबसे ज्यादा फायदा होगा।

इसे भी पढ़िए :  देश में हाहाकार मचा है, दंगा कराने वाले देश चला रहे हैं: कांग्रेस

ट्राई ने कहा है,‘ इस मुद्दे के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करने के बाद प्राधिकार का मानना है कि मौजूदा 90 दिन के बजाय 365 दिन की वैधता छोटे, पहली बार इस्तेमाल करने वाले व कीमतों पर जोर देने वाले ग्राहकों के लिए फायदेमंद होगी।’ इस बारे में 26 जुलाई तक आम लोगों से राय मांगी गई है।

इसे भी पढ़िए :  फेसबुक की सबसे बड़ी चूक, 20 लाख जिंदा लोगों को मृत बताकर दे डाली श्रद्धांजलि!