नई दिल्ली। म्यांमार के राष्ट्रपति यू थिन क्याव शनिवार(27 अगस्त) को बिहार के बोधगया पहुंचे और यहां महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की। क्याव यहां दो दिवसीय यात्रा पर आए हैं। बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य अरविन्द कुमार सिंह के अनुसार राष्ट्रपति ने महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की।
उन्होंने भगवान बुद्ध की 80 फुट उंची एक प्रतिमा की पूजा अर्चना करने के साथ ही एक बर्मीज मोनेस्टरी का भी दौरा किया। इसके पहले क्याव अपनी पत्नी और 31 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ विशेष विमान से गया, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे।
गया के जिलाधिकारी कुमार रवि और जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की।