रिओ ओलंपिक: भारत के लिए निराशाजनक रहा आज का दिन, महिला हॉकी और युगल बैडमिंटन में मिली हार

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। रिओ ओलंपिक में भारत के लिए आज(13 अगस्त) का दिन निराशाजनक रहा। एक तरफ जहां भारतीय महिला हॉकी टीम को पहले हाफ के लचर प्रदर्शन के कारण अर्जेंटीना के हाथों 0-5 से करारी हार का सामना करना पड़ा, जिससे वह रियो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ से भी बाहर हो गई। वहीं दूसरी तरफ पहले ही पदक की दौड़ से बाहर हो चुकी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को महिलाओं के युगल बैडमिंटन स्पर्धा के ग्रुप ‘ए’ के अपने आखिरी मैच में लगातार तीसरी शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को थाईलैंड की एस पुत्तिता और टी सेपसिरी की जोड़ी से हार मिली।

इसे भी पढ़िए :  रिओ ओलम्पिक : हॉकी में भारतीय टीम ने अर्जेंटीना को 2-1 से दी शिकस्त

भारतीय महिला हॉकी टीम दौड़ से बाहर

अर्जेंटीना ने पूल बी के इस मैच के पहले हाफ में 13 मिनट के अंदर पांच गोल दागकर भारतीय महिला हॉकी टीम की हालत खस्ता कर दी थी। भारत की यह लगातार चौथी हार है। इस हार से भारतीय टीम पूल बी में छठे स्थान पर रही। इस तरह से 1980 के बाद पहली बार ओलंपिक में भाग ले रही भारतीय महिला हॉकी टीम को निराशा ही हाथ लगी। भारत को इससे पहले आस्ट्रेलिया, (1-6) ग्रेट ब्रिटेन (0-3) और अमेरिका (0-3) ने भी आसानी से हराया था। भारतीय टीम ने पहले मैच में जापान को 2-2 से बराबरी पर रोका था, जिससे उसे एक अंक मिला।

इसे भी पढ़िए :  बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में मनोहर डूबते जहाज को छोड़कर चले गए: ठाकुर

आखिरी मैच भी हारीं ज्वाला और अश्विनी की जोड़ी

jawala

लंदन खेलों के बाद अपने दूसरे ओलंपिक में हिस्सा ले रही ज्वाला और अश्विनी को महिलाओं के युगल मैच में 17-21 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। वर्ष 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जोड़ी थाईलैंड की विश्व नंबर 16 जोड़ी को इस वर्ष सैयद मोदी ग्रैंड प्री गोल्ड और उबेर कप में हरा चुकी थी, लेकिन महज 44 मिनट तक चले मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लगातार दूसरी हार के बाद भारतीय जोड़ी पदक की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी थी।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिए- रिओ में भारतीय खिलाड़ियों के साथ सौतेला व्यवहार, ना रहने को घर ना बैठने को कुर्सियां