श्रीनगर:भाषा: राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान महबूबा मुफ़्ती को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी।जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के लिए आज उस वक्त शर्मिंदगी की स्थिति पैदा हो गई जब बक्शी स्टेडियम में हो रहे मुख्य समारोह में उन्होंने तिरंगा फहराने की कोशिश की लेकिन वह ध्वज स्तंभ से नीचे गिर गया।मुख्यमंत्री के तौर पर महबूबा पहली बार ध्वजारोहण कर रही थीं। जब उन्होंने उपर ध्वज स्तंभ में लगी रस्सी खींची तो ध्वज ही नीचे गिर गया।
इस शर्मिंदगी वाली स्थिति के बीच दो सुरक्षाकर्मियों ने महबूबा के सलामी देने तक अपने हाथों में ध्वज पकड़े रखा।जब महबूबा पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों के निरीक्षण के लिए मंच पर गईं तो सुरक्षा विभाग के लोगों ने झंडे को ध्वज स्तंभ के उपर लगाया। आपको बता दें कि बक्शी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस का प्रमुख समारोह आयोजित किया गया था।