आतंकी हमले में घायल CRPF जवान की मौत

0
CRPF

नई दिल्ली। श्रीनगर में आतंकवादी हमले में घायल सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई है। आपको बता दे कि आज(15 अगस्त) जम्मू-कश्मीर के नौहट्टा इलाके में ऐतिहासिक जामा मस्जिद के पास आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला कर दिया, जिसमें छह जवान घायल हो गए।

इसे भी पढ़िए :  इस साल 70 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया : पर्रिकर

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकी हमले में पांच सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। आतंकियों के हमले के बाद अब सीआरपीएफ जवान हमलावरों की तलाश कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

इसे भी पढ़िए :  नहीं रहे नेताजी की फौज के अंतिम सिपाही

गौरतलब है कि नोहट्टा श्रीनगर से महज पांच किमी की दूरी पर जम्मू-कश्मीर में स्थित है, जिसका अपना ऐतिहासिक महत्व है। हमला ऐसे समय हुआ है जब देश 70वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की ढाल बने पत्थरबाज, जवाबी फायरिंग में 3 की मौत, 60 पुलिसकर्मी घायल