विपश्यना से वापस आने के बाद केजरीवाल फिर से फॉर्म में आने लगे हैं। केंद्र सरकार पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद केजरीवाल ने भी सरकार पर तानें कसे हैं। केजरीवाल ने ट्वीट कर के पूछा है कि ‘क्या केंद्र सरकार बीजेपी के वकीलों को हाईकोर्ट का जज बनाना चाहती है?’ अपने ट्वीट में केजरीवाल ने पूछा है कि ‘सरकार सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रस्तावित नामों का खुलासा क्यों नहीं कर रही है’? पढ़िए केजरीवाल का पूरा ट्वीट-
Why centre not clearing names suggested by SC collegium? Does centre want BJP lawyers to be appointed as HC judges? https://t.co/nsLP8oxXgH
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 14, 2016