आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नोटबंदी के बाद बैंकों में इक्ट्ठा हुए पैसे का इस्तेमाल पीएम मोदी के अमीर दोस्तों का लोन माफ करने में ना किया जाए।
केजरीवाल ने कहा, ‘बैंकों में इक्ट्ठा हुए पैसे का इस्तेमाल मोदी जी अपने अमीर दोस्तों के लोन माफ करने में ना करें। लोगों ने घंटों लाइन में लगने और मुसीबत झलने के बाद यह पैसा जमा कराया है। इन पैसों से किसानों और छोटे व्यापारियों के लोन माफ होने चाहिए।’
इसके अलावा केजरीवाल ने एक बार फिर पीएम की डिग्री को लेकर कई सवाल खड़े किए और कहा कि अगर मोदी जी के पास डिग्री है तो उसे दिखाएं। सीएम ने कहा कि पीएम के वकील तुषार मेहता को गुजरात हाई कोर्ट में यह कहना चाहिए कि वह डिग्री दिखाने को तैयार हैं। जनता को यह अधिकार है कि वह अपने प्रधानमंत्री की शिक्षा के बारे में जान सके।
केजरीवाल ने आगे कहा, ‘क्या उन्हें अर्थशास्त्र की जानकारी भी है या फिर उन्होंने अमित शाह से ही सलाह लेकर नोटबंदी का फैसला ले लिया।’
वीडियो देखने के लिए अगले पेज पर क्लिक करें