कन्हैया ने फिर साधा मोदी पर निशाना, कहा देश को  गुजरात मॉडल के नाम पर बेवकूफ बनाया गया

0

दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने आज कहा कि देश को ‘‘विकास के गुजरात मॉडल के नाम पर बेवकूफ’’ बनाया गया।

उन्होंने आरएसएस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘संघ और मनुवादी विचाराधारा’’ का अनुसरण करने वाले ‘‘लोकतंत्र की आवाज से’’ डरे हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  मुखबिरों की मदद से सेना को गुमराह कर रहे हैं आतंकवादी! खबरी खेल रहे हैं 'डबल क्रॉस' का खेल?

कन्हैया ने आज कथित गौरक्षकों से जुड़ी पिछले महीने की घटना के विरोध में दलित संगठनों द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस में शामिल होने के लिए गिर सोमनाथ जिले के उना का दौरा किया।

इसे भी पढ़िए :  JNU मामला: जांच में दोषी पाया गया ABVP कार्यकर्ता, अब CM अखिलेश ने उठाई नजीब को तलाशने की जिम्मेदारी

उन्होंने कहा कि यह गुजरात का उनका पहला दौरा है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यहां आने के बाद, मुझे पता चला कि कैसे देश को विकास के गुजरात मॉडल के नाम पर बेवकूफ बनाया गया है। उना में दलित यात्रा में भाग लेने गुजरात आए हैं।’’ इस साल एक भाषण को लेकर देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार होने के बाद चर्चा में आए कन्हैया को सरकार द्वारा यहां मीडिया को संबोधित करने की अनुमति नहीं दी गई। बाद में उन्होंने पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच कन्हैया ने संवाददाताओं को संबोधित किया।

इसे भी पढ़िए :  सरताज अजीज पर भड़की सुषमा स्वराज