मैक्सिको में 12 पर्यटकों का अपहरण, जानिए किसने दिया अंजाम

0
मैक्सिको

मैक्सिको : सोमवार को मैक्सिको के रिजॉर्ट सिटी से कम से कम 12 टूरिस्टों का बंदूक की नोंक पर अपहरण कर लिया गया। सोमवार की दोपहर में मैक्सिको के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की। अधिकारियों के मुताबिक सामूहिक मैक्सिको के जैलिस्को शहर के ला लेशॉ होटल में अपहरण  की ये वारदात सुबह करीब एक बजे हुई। चश्मदीदों  ने बताया कि अपहरणकर्ताओं की संख्या ज्यादा थी और वो कई गाड़ियों में सवार होकर आए थे। उस समय कई टूरिस्ट खाना खा रहे थे। अपहरणकर्ताओं ने खाना

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट ने ताज मान सिंह मामले में दी टाटा को राहत, लीज की बोली पर रोक

खा रहे टूरिस्टों को बंदूकी नोंक पर अपने कब्जे में ले लिया। उन्हे ले जाने के लिए अपहरणकर्ताओं ने होटल में खड़ी पांच और गाड़ियों को अपने कब्जे में लिया। जिस जगह से अपहरण हुई वो मैक्सिको का सबसे अशांत इलाका माना जाता है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान भारत के साथ अच्छा पड़ोसी रिश्ता चाहता है : ख्वाजा मोहम्मद आसिफ

बहरहाल, मैक्सिको की सरकार जगह अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई है।टूरिस्टों की बरामदगी के लिए एयरफोर्स की मदद ली जा रही है।अभी तक किसी भी गुट ने इस कांड की जिम्मेदारी नहीं ली है।

इसे भी पढ़िए :  चीन में बारिश से अभी तक 225 लोगों की मौत, निवासियों का सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा