बैडमिंटन महिला एकल का फाइनल मैच रियो में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत की पीवी सिंधु का मुकाबला स्पेन की कैरोलिना से हो रहा है। पहला सेट भारत की पीवी सिंधु के नाम रहा था सिंधु ने यह सेट 21-19 से जीता था। लेकिन दूसरे सेट में मारिन ने वापसी करते हुए 21-12 से जीत लिया है।