Rio Live: बैडमिटंन के महामुकाबले में स्पेन की कैरोलिना से हारी सिंधु, सिल्वर से करना होगा संतोष

0

बैडमिंटन महिला एकल का फाइनल में स्पेन की कौरोलिना मरिन ने भारत की पीवी सिंधु को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया है। पहला सेट भारत की पीवी सिंधु के नाम 21-19 रहा था लेकिन दूसरे सेट में मारिन ने वापसी करते हुए 21-12 से जीत लिया। तीसरे सेट में भी सिंधु कुछ खास नहीं कर पाई और उन्हें कैरोलिना ने 21-15 से मात दी।

इसे भी पढ़िए :  भड़काउ भाषण भारत-पाकिस्तान संबंधों की क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए नुकसानदायक हैं: अमेरिका