अमित शाह के ‘फ्रीडम ऑफ स्पीच’ वाले ट्वीट पर केजरीवाल का करारा जवाब

0
अमित शाह

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पाटी के अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर विरोध करते हुए हमला बोला। केजरीवाल ने कहा है कि राष्ट्रवाद के बहाने लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश की जा रही है। इसके पीछे तानाशाही की चाहत रखने वाले लोग हैं।

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक में इरान ने भी दिया था भारत का साथ! पढ़िए कैसे?

आपको बता दें कि रविवार को अमित शाह ने एक टवीट किया जिसमें उन्होने लिखा कि फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर देश को बांटने वाली विचारधारा के लिए एकजुट होना होगा,देशभक्ति और राष्ट्रवाद के बगैर कोई राष्ट्र एक नहीं रह सकता।

जिसके जवाब में केजरीवाल ने टवीट कर कहा राष्ट्रवाद की आड़ में जो फ्रीडम ऑफ स्पीच और जनतंत्र को कुचल कर तानाशाही लाना चाहते हैं,उनके खिलाफ एकजुट होना होगा।

इसे भी पढ़िए :  पद से हटाये जाने के बाद अरूणाचल प्रदेश के पूर्व CM ने की आत्महत्या