डोनाल्ड ट्रंप में हिटलर से भी ज्यादा मनोरोग के लक्षण: अध्ययन

0

 

दिल्ली

ऑक्सफोर्ड के एक नये अध्ययन में दावा किया गया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप में नाजी तानाशाह एडोल्फ हिटलर की तुलना में मनोरोग के अधिक लक्षण हैं।

ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के मनोचिकित्सक केविन डटन ने साइकोपैथिक पर्सनाल्टी इनवेंट्री- रिवाइज्ड :पीपीआई-आर: के माध्यम से अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों और एतिहासिक हस्तियों के मनोवृति लक्षणों की रैकिंग तैयार की है।

इसे भी पढ़िए :  तिब्बत को जोड़ने के लिए चीन ने बनाई दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग

ट्रंप सामाजिक प्रभाव और निडरता समेत विभिन्न कारकों पर हिटलर से आगे निकल गए हैं जबकि नाजी तानाशाह में निष्ठुरता और मैक्यावेलियन इगोसेंट्रिएटी :आत्मकेंद्रता: अधिक थी। मैक्यावेलियन इगोसेंट्रिएटी किसी व्यक्ति द्वारा अपने लक्ष्यों को हासिल के खातिर हमदर्दी के अभाव की भावना है।

इसे भी पढ़िए :  डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा- राष्‍ट्रपति बना तो नौकरियों को भारत व चीन जाने से रोकूंगा, फिर भी गई तो लगाऊंगा टैक्‍स

मैक्यावेलियन इगोसेंट्रिएटी जैसे लक्षणों के संदर्भ में ट्रंप की डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्िंलटन उनसे नीचे हैं लेकिन वे इस संबंध में रोमन शासक नीरो से आगे हैं जिनकी रैंकिग दसवीं है । राजनीतिक हस्तियों पर विशेषज्ञों से साइकोपैथिक पर्सनाल्टी इनवेंट्री-रिवाइज्ड से 56 प्रश्नों के उत्तर पूछे गए ताकि यह रैकिंग तैयार की जा सके।

इसे भी पढ़िए :  टॉयलेट पेपर पर छाए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, अमेज़न पर धड़ल्ले से हो रही है बिक्री

इस परीक्षण निडरता, निष्ठुरता, अहम केंद्रता, क्रूरता, आत्मविश्वास, करिश्मा, बेईमानी तथा हमदर्दी और विवेक में कमी समेत व्यक्तित्व के लक्षणों को माप की गयी।