‘प्रदूषण और अपराध के कारण दिल्ली छोड़ रहे हैं लोग’

0
हाईकोर्ट
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार(24 अगस्त) को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के लोग संभवत: प्रदूषण के स्तर और अपराध की दर के कारण शहर छोड़ रहे हैं और अधिकारी इसे नियंत्रित करने के इच्छुक नजर नहीं आते।

इसे भी पढ़िए :  JNU छात्र मामला: HC का आदेश, नजीब को ढूंढ़ने के लिए खोजी कुत्ते लगाकर कैंपस का हर कोना खंगाले पुलिस

न्यायमूर्ति बदर दुरेज अहमद और न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार की पीठ ने यह टिप्पणी उस समय की जब केन्द्र ने अदालत को बताया कि जनगणना रिकार्ड के अनुसार जनसंख्या की हर दशक वाली वृद्धि दर घट रही है।

जनसंख्या वृद्धि के गिरते रूझान को राष्ट्रीय राजधानी छोड़ने वालों से जोड़ते हुए अदालत ने कहा कि प्रदूषण और अपराध दर के कारण लोग दिल्ली छोड़ रहे हैं, जिसे आप (अधिकारी) नियंत्रित करने के इच्छुक नहीं हैं। यह मामला एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही अदालत के सामने उठा।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार, हाई कोर्ट के जज पर चलेगा अवमानना का मुकदमा

अदालत ने 16 दिसंबर 2012 सामूहिक बलात्कार मामले के बाद इस पर सुनवाई शुरू की थी। इसमें अदालत समय-समय पर दिल्ली में महिला सुरक्षा और बेहतर अपराध जांच के संबंध में निर्देश दे रही है।

इसे भी पढ़िए :  पत्थरबाजों से निपटने के लिए पर्रिकर ने सेना को किया फ़्री हैंड !