इटली में शक्तिशाली भूकंप का झटका, 150 से ज्यादा लोगों की मौत, सैंकड़ों घायल

0

 

 

दिल्ली

मध्य इटली में आज तड़के आए शक्तिशाली भूकंप से कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य जख्मी हो गए, मलबे में दब गए या लापता हैं। गांवों के तबाह होने के कारण हजारों की संख्या में लोग बेघर हो गए हैं।

निगरानीकर्ताओं के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर 6 से 6 . 2 की तीव्रता के भूकंप के केंद्र के आसपास के दर्जनों भवन मलबे में तब्दील हो गए।

इसे भी पढ़िए :  इटली के साथ समझौता कर भारत MTCR का सदस्य बना: कांग्रेस

इटली की नागरिक सुरक्षा इकाई ने आधिकारिक रूप से 73 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। सभी मौतें एमाट्रिस, एकुमोली और अरकाटा डेल टोरंटो गांवों के आसपास हुई हैं।

एमाट्रिस के मेयर सेर्गियो पिरोजी ने कहा, ‘‘आधा गांव तबाह हो गया है।’’ निरीक्षण के दौरान ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने क्षेत्र में बमबारी कर दी हो।

इसे भी पढ़िए :  अपने तीन लाख सैनिकों को निकालेगी चीनी सेना, मिसाइलें और लड़ाकू विमान किए जाएंगे शामिल

पोप फ्रांसिस ने सेंट पीट्स बर्ग में अपना साप्ताहिक कार्यक्रम रोक कर हादसे पर शोक जताया।

उन्होंने कहा, ‘‘एमाट्रिस के मेयर को यह कहते सुनना कि उनका गांव अब मौजूद नहीं है, और यह जानना कि पीड़ितों में बच्चे भी शामिल हैं, मुझे बहुत दुख दे रहा है।’’ एकुमोली के नजदीक छोटे से गांव इलिका में गुइडो बोरडो: ने एएफपी को बताया, ‘‘मेरी बहन और उसके पति मलबे के अंदर हैं, हम मलबा हटाने वालों का इंतजार कर रहे हैं लेकिन वे यहां तक नहीं पहुंच सकते।’’ वर्ष 2009 के बाद इटली में आया यह सबसे शक्तिशाली भूकंप है जब ला अकिला शहर के आसपास करीब तीन सौ लोग मारे गए थे।

इसे भी पढ़िए :  यूरो कप 2016: इटली के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुआ मौजूदा चैम्पियन स्पेन

वीडियो देखिए